फेल होने पर इंटर की छात्रा ने दी जान
कोडरमा के डोमचांच की घटना- कुएं में कूद गयी शिल्पा- भौतिकी में सात नंबर कम आये थेकोडरमा. इंटर साइंस में फेल होने पर डोमचांच के दुरोडीह निवासी 17 वर्षीया शिल्पा कुमारी (पिता कार्तिक दास) ने सोमवार देर शाम आत्महत्या कर ली. बताया गया कि शिल्पा जेजे कॉलेज झुमरीतिलैया की छात्रा थी. यहीं से इंटर साइंस […]
कोडरमा के डोमचांच की घटना- कुएं में कूद गयी शिल्पा- भौतिकी में सात नंबर कम आये थेकोडरमा. इंटर साइंस में फेल होने पर डोमचांच के दुरोडीह निवासी 17 वर्षीया शिल्पा कुमारी (पिता कार्तिक दास) ने सोमवार देर शाम आत्महत्या कर ली. बताया गया कि शिल्पा जेजे कॉलेज झुमरीतिलैया की छात्रा थी. यहीं से इंटर साइंस की परीक्षा दी थी. सोमवार को रिजल्ट निकला, तो उसमें उसका नाम नहीं था. भौतिकी में सात अंक कम मिले. फेल हो जाने की जानकारी मिलने के कुछ देर बाद ही वह तनाव में आकर उसने कुआं में कूद कर अपनी जान दे दी. जब तक परिजन व आसपास के लोग जानते, उसकी मौत हो चुकी थी. शिल्पा के पिता खेती-बारी करते हैं. शिल्पा की एक बहन व एक भाई है. शिल्पा के आत्महत्या करने के बाद परिजनों ने आनन-फानन में उसका अंतिम संस्कार कर दिया.