किड्जी में मना रेड दिवस
फोटो – 28 कोडपी 1रेड दिवस मनाते बच्चेझुमरीतिलैया. विशुनपुर रोड स्थित किड्जी स्कूल में मंगलवार को रेड दिवस मनाया गया. कार्यक्रम के दौरान सभी बच्चे रेड ड्रेस में दिखे. बच्चों ने रेड कलर में पेंटिंग प्रतियोगिता, पंप पेंटिंग आदि प्रतियोगिता में भाग लिया. इसमें सौम्या, हीना, अमन, सात्विक, शब्बा, खुशी, अंश आदि ने भाग लिया. […]
फोटो – 28 कोडपी 1रेड दिवस मनाते बच्चेझुमरीतिलैया. विशुनपुर रोड स्थित किड्जी स्कूल में मंगलवार को रेड दिवस मनाया गया. कार्यक्रम के दौरान सभी बच्चे रेड ड्रेस में दिखे. बच्चों ने रेड कलर में पेंटिंग प्रतियोगिता, पंप पेंटिंग आदि प्रतियोगिता में भाग लिया. इसमें सौम्या, हीना, अमन, सात्विक, शब्बा, खुशी, अंश आदि ने भाग लिया. इस मौके पर निदेशक ब्यूटी सिंह, शिक्षिका प्रीति सिन्हा, बबीता सिंह, माधुरी झा, नरगिस नाज, शिवानी गुप्ता आदि मौजूद थे.