शिविर में 167 मरीजों की जांच

फोटो – 28 कोडपी 37शिविर में अतिथि व चिकित्सक झुमरीतिलैया. रोटरी क्लब ऑफ कोडरमा की ओर से मंगलवार को पानी टंकी रोड स्थित रोटरी भवन में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. शिविर में नारायण हृदयालय जमशेदपुर के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ इंद्राणी साम, मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ डॉ अरुण कुमार, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ मुकेश कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 9:05 PM

फोटो – 28 कोडपी 37शिविर में अतिथि व चिकित्सक झुमरीतिलैया. रोटरी क्लब ऑफ कोडरमा की ओर से मंगलवार को पानी टंकी रोड स्थित रोटरी भवन में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. शिविर में नारायण हृदयालय जमशेदपुर के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ इंद्राणी साम, मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ डॉ अरुण कुमार, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ मुकेश कुमार व फिजिशियनडॉ बादलचंद्र भगत ने लगभग 167 मरीजों की जांच की. शिविर मे 04 बच्चे हृदय रोग से ग्रसित पाये गये, जिनका ऑपरेशन किया जायेगा. शिविर मे आये सभी मरीजों के ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर जांच, इसीजी व इकोकार्डियोग्राफी नि:शुल्क की गयी. परियोजना निदेशक रो रामरतन महर्षि ने परियोजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि झुमरीतिलैया में अतिविशिष्ट डॉक्टरों की सेवा उपलब्ध कराना हमारा उद्देश्य है. अध्यक्ष रो कैलाश चौधरी ने सभी चिकित्सकों को पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया. रो कैलाश चौधरी ने कहा कि रोटरी का दूसरा नाम हीं समाजसेवा है. उन्हों ने रोटरी कोडरमा में चल रही सभी परियोजनाओं के बारे मे जानकारी दी. साथ ही कहा कि रोटरी कोडरमा मे बहुत जल्द डायलेसीस सेंटर प्रारंभ होगा. मौके पर रो कुमार पुजारा, रो सुरेश जैन, रो सुरेश पिलानियां, रो नरेंद्र नारायण सिंह, रो गोपाल सर्राफ, रो विजय चौधरी, रो नीरज चौधरी, रो कमल जैन, रो राजकुमार केडिया आदि थे. धन्यवाद ज्ञापन रो रीतु सेठ ने किया.

Next Article

Exit mobile version