चार दिन से बालिका लापता
कोडरमा बाजार : थाना क्षेत्र के पथलडीहा निवासी किशोर सिंह की 12 वर्षीय पुत्री रचना कुमारी उर्फ छोटी 25 अप्रैल से लापता है. इस संबंध में लापता बच्ची की मां मुन्नी देवी ने कोडरमा थाना में एक आवेदन दिया है. आवेदन में उन्होंने कहा है कि 25 अप्रैल को पथलडीहा मध्य विद्यालय में छुट्टी के […]
कोडरमा बाजार : थाना क्षेत्र के पथलडीहा निवासी किशोर सिंह की 12 वर्षीय पुत्री रचना कुमारी उर्फ छोटी 25 अप्रैल से लापता है. इस संबंध में लापता बच्ची की मां मुन्नी देवी ने कोडरमा थाना में एक आवेदन दिया है.
आवेदन में उन्होंने कहा है कि 25 अप्रैल को पथलडीहा मध्य विद्यालय में छुट्टी के बाद घर के नजदीक चबूतरा पर स्कूल बैग रख कर रचना कहीं चली गयी और आज तक वापस नहीं लौटी है. काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चल पाया है.