फाउंड जैन की काजल हुई सम्मानित
29कोडपी21छात्रा को सम्मानित करते फाउंड जैन के निदेशक.झुमरीतिलैया. फाउंड जैन क्लासेज झांझरी गली की छात्रा काजल कुमारी (पिता स्व अजीत कुमार अवध्या, शीलाडीह बरही) को इंटर परीक्षा में गणित में 95 अंक लाने पर संस्थान की ओर से सम्मानित किया गया. संस्थान के निदेशक राज किशोर यादव तथा गणित शिक्षक देवनारायण कुमार ने पांच हजार […]
29कोडपी21छात्रा को सम्मानित करते फाउंड जैन के निदेशक.झुमरीतिलैया. फाउंड जैन क्लासेज झांझरी गली की छात्रा काजल कुमारी (पिता स्व अजीत कुमार अवध्या, शीलाडीह बरही) को इंटर परीक्षा में गणित में 95 अंक लाने पर संस्थान की ओर से सम्मानित किया गया. संस्थान के निदेशक राज किशोर यादव तथा गणित शिक्षक देवनारायण कुमार ने पांच हजार रुपये के चेक दिये. काजल ने बरही इंटर कॉलेज से परीक्षा दी थी. उसकी माता कंचन अवध्या आंगनबाड़ी सेविका है. वह मैकेनिकल इंजीनियर बनना चाहती है. मौके पर करिशमा कुमारी, पुष्पा राज, प्रसन्न रंजन, सत्य प्रकाश, अंकित कुमार, विकास यादव, लक्ष्मी कांत पांडेय, रिशु कुमार राय, सोन संगम, अमित राज, शुभम राज, शशांक वर्णवाल, सूरज मिश्रा आदि मौजूद थे.