कोडरमा : भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ रणनीति बनाने को लेकर कोडरमा स्थित परिसदन में झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने जिले के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की. बैठक में भूमि अधिग्रहण अध्यादेश से विस्थापित हुए लोगों को न्याय दिलाने को लेकर विचार विमर्श किया गया. बताया गया कि भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में तीन मई को मशाल जुलूस व चार मई को झारखंड बंद किया जायेगा.
पार्टी इस भूमि अधिग्रहण बिल को काला दिवस के रूप में मना रही है. इस विरोध में झाविमो के अलावा राजद, जदयू, सपा, सीपीआइ, भाकपा व अन्य दलो का समर्थन है. बैठक में निर्णय लिया गया कि राजनीतिक दल मेघातरी में राज्य स्तरीय चेक नाका के निर्माण को लेकर प्रभावित हुए विस्थापितों की लड़ाई लड़ी जायेगी. इसको लेकर 30 अप्रैल को डीसी से मुलाकात की जायेगी. बैठक में झाविमो नेता खालीद खलील, जिलाध्यक्ष वेदू साव, सुनील यादव, महेंद्र साव, देवेंद्र मेहता, भीम साव, महावीर यादव, अरशद खान, मुन्ना शुक्ला, रंजीत सिंह, धीरज सिंह, सुरेंद्र राजवंशी, मनोज साव, मनोज भगत, राम प्रसाद, विनोद चौधरी आदि मौजूद थे.