30कोडपी25सफल छात्र-छात्राएं.जयनगर. दसवीं की परीक्षा में शारदा विद्या मंदिर योगियाटिल्ला का परिणाम शत प्रतिशत रहा है. यहां के 28 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. इसमें 25 प्रथम व तीन द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. इसमें सुधीर तिवारी 426, रणवीर कुमार 403, सुमित पंडित 402, जितेंद्र यादव 388, सुमन कुमारी 385, संजय कुमार 381, मंजू कुमारी 367, मंटू कुमार 362, सोनी कुमारी 380, गजाला खातून 371, अरुण कुमार 384, पारस मनी कुमारी 357 व पूनम ने 319 अंक अर्जित किये. विद्यालय के निदेशक बासुदेव यादव व प्राचार्य विजय यादव ने सफल विद्यार्थियों को बधाई दी. वहीं शिक्षक बसंत पंडित, सचिन यादव, सिकंदर सिंह, वीरेंद पंडित, सूरज सिंह, पूजा रानी, गायत्री देवी, सोनी देवी, रिंकी देवी, शिल्पी देवी, प्रियंका कुमारी ने भी उन्हें बधाई दी है. वहीं आइडियल प्रोग्रेसिव स्कूल पावर हाउस डंडाडीह से 58 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. इसमें 40 प्रथम व 18 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. निदेशक कन्हाय चंद्र यादव व प्राचार्य राम किशुन यादव ने बच्चों को बधाई दी है. इधर, आदर्श विद्या मंदिर तिलोकरी से 60 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. इसमें 35 प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. इसमें विवेक 415, सुमन कुमार पांडेय 402, अजीत पंडित 400, अमित यादव 394, विकास कुमार 382 अंक अर्जित किये हैं. प्राचार्य नीलकंठ वर्णवाल ने सफल विद्यार्थियों को बधाई दी है.
शारदा विद्या मंदिर का परिणाम शत प्रतिशत
30कोडपी25सफल छात्र-छात्राएं.जयनगर. दसवीं की परीक्षा में शारदा विद्या मंदिर योगियाटिल्ला का परिणाम शत प्रतिशत रहा है. यहां के 28 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. इसमें 25 प्रथम व तीन द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. इसमें सुधीर तिवारी 426, रणवीर कुमार 403, सुमित पंडित 402, जितेंद्र यादव 388, सुमन कुमारी 385, संजय कुमार 381, मंजू कुमारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement