कर की टक्कर से दो छात्रा घायल
मरकच्चो : कोडरमा-कोवार मुख्य मार्ग पर गुरुवार को मरकच्चो शाहगंज के समीप गिरिडीह से कोडरमा की ओर जा रही अल्टो कार (जेएच-2एसी-2267) अनियंत्रित होकर एक घर के पिलर से जा टकरायी. हादसे में छह वर्षीय गोसिया खातून (पिता गुलिसता शाह) व सात वर्षीय दिलरूबा खातून (पिता एकरामुल शाह) घायल हो गयी. दुर्घटना के बाद चालक […]
मरकच्चो : कोडरमा-कोवार मुख्य मार्ग पर गुरुवार को मरकच्चो शाहगंज के समीप गिरिडीह से कोडरमा की ओर जा रही अल्टो कार (जेएच-2एसी-2267) अनियंत्रित होकर एक घर के पिलर से जा टकरायी. हादसे में छह वर्षीय गोसिया खातून (पिता गुलिसता शाह) व सात वर्षीय दिलरूबा खातून (पिता एकरामुल शाह) घायल हो गयी. दुर्घटना के बाद चालक फरार हो गया. मामले की जानकारी मिलने के बार एसआइ प्रियांशु तिर्की घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की विस्तृत जानकारी ली.