सरस्वती पब्लिक स्कूल का परिणाम बेहतर
2कोडपी20सफल छात्र.जयनगर. मैट्रिक परीक्षा में पावर हाउस डंडाडीह स्थित सरस्वती पब्लिक स्कूल का परिणाम बेहतर रहा. यहां से परीक्षा में 65 बच्चे शामिल हुए थे. इनमें 51 प्रथम, 10 द्वितीय व एक तृतीय रहे. विक्रम साव को 415, विक्की साव को 404, सुधीर साव को 403, अजय वर्मा को 401, राहुल तिवारी को 412, नीलम […]
2कोडपी20सफल छात्र.जयनगर. मैट्रिक परीक्षा में पावर हाउस डंडाडीह स्थित सरस्वती पब्लिक स्कूल का परिणाम बेहतर रहा. यहां से परीक्षा में 65 बच्चे शामिल हुए थे. इनमें 51 प्रथम, 10 द्वितीय व एक तृतीय रहे. विक्रम साव को 415, विक्की साव को 404, सुधीर साव को 403, अजय वर्मा को 401, राहुल तिवारी को 412, नीलम कुमारी को 408, मिली कुमारी को 405 व सीताराम साव को 399 अंक प्राप्त हुए. विद्यार्थियों की सफलता पर शिक्षाविद डॉ बीएनपी वर्णवाल, मनी पांडेय, मुखिया महेश साव, पंसस सहदेव जायसवाल, विद्यालय के प्राचार्य अर्जुन चौधरी, उप प्राचार्य रामदेव यादव, विनोद चौधरी, सुभाष यादव,दुर्गा राम, शबनम खान, मंजूर आलम आदि ने बधाई दी है.