सड़क हादसे में एक की मौत

जयनगर. थाना क्षेत्र के लाराबाद सीरो फाटक के निकट शनिवार को एक ट्रक जेएच12बी-0914 ने साइकिल से कंद्रपडीह जा रहे 45 वर्षीय ग्रामीण थानू साव को टक्कर मार दी. हादसे में घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया, जबकि ट्रक को ग्रामीणों ने अपने कब्जे में ले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 8:04 PM

जयनगर. थाना क्षेत्र के लाराबाद सीरो फाटक के निकट शनिवार को एक ट्रक जेएच12बी-0914 ने साइकिल से कंद्रपडीह जा रहे 45 वर्षीय ग्रामीण थानू साव को टक्कर मार दी. हादसे में घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया, जबकि ट्रक को ग्रामीणों ने अपने कब्जे में ले लिया. आक्रोशित लोगांे ने ट्रक के शीशे भी फोड़ डाले. ट्रक पर अबरख लदा था.