पति-पत्नी में झगड़ा, पति ने लगा ली फांसी

सतगावां : ग्राम पंचायत खुटा के गाजेडीह में पति-पत्नी के बीच हुई लड़ाई के बाद पति ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. मृतक दो बच्चों का पिता था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया है. बताया जाता है कि शुक्रवार की रात गाजेडीह निवासी 32 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 6:31 AM
सतगावां : ग्राम पंचायत खुटा के गाजेडीह में पति-पत्नी के बीच हुई लड़ाई के बाद पति ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. मृतक दो बच्चों का पिता था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया है.
बताया जाता है कि शुक्रवार की रात गाजेडीह निवासी 32 वर्षीय सिकंदर यादव उर्फ सिकू (पिता लाटो महतो) का पत्नी के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हुई. इसके बाद सिकंदर ने अपने ही घर में फांसी लगा कर जान दे दी. घटना की सूचना मिलने पर एसआइ पुरन टोप्पनो व पुलिस के जवान गांव पहुंचे.
हालांकि कुछ ग्रामीणों ने बताया कि सिकंदर को पत्नी के चरित्र पर संदेह था और इसी बात को लेकर अक्सर तकरार होती रहती थी. बीते दिनों पति-पत्नी की लड़ाई थाना भी पहुंची थी, पर थाना प्रभारी संतोष कुमार ने दोनों को समझा बुझा कर वापस घर भेज दिया था.

Next Article

Exit mobile version