ट्रक मालिक ने चोरी का मामला दर्ज कराया
जयनगर. ट्रक मालिक राजेश यादव (महेशपुर डोमचांच निवासी) ने जयनगर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें उन्होंने कहा है कि दो मई को हुई सड़क दुर्घटना के बाद कंद्रपडीह के ग्रामीणों ने उनके ट्रक नंबर जेएच-12डी-0525 व दुर्घटना करने वाले ट्रक नंबर जेएच-12डी-0914 को कंद्रपडीह सिरो फाटक के निकट कब्जे में लिया था. […]
जयनगर. ट्रक मालिक राजेश यादव (महेशपुर डोमचांच निवासी) ने जयनगर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें उन्होंने कहा है कि दो मई को हुई सड़क दुर्घटना के बाद कंद्रपडीह के ग्रामीणों ने उनके ट्रक नंबर जेएच-12डी-0525 व दुर्घटना करने वाले ट्रक नंबर जेएच-12डी-0914 को कंद्रपडीह सिरो फाटक के निकट कब्जे में लिया था. इस दौरान उनके ट्रक से 95 हजार नकद व दोनों ट्रकों से बैटरी की चोरी कर ली गयी. ट्रक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इस मामले में श्री यादव ने कंद्रपडीह निवासी मुकेश साव, संजय साव (दोनों के पिता बोधी साव) व अन्य 42 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.