परसाबाद में पांच दिन से अंधेरा
जयनगर. परसाबाद व मुसौवा के बीच चार दिन पूर्व 11 हजार वोल्ट का तार टूटने से पांच दिन से परसाबाद अंधेरे में है. इस संबंध में कटिया के पंस सदस्य राजकुमार गुप्ता ने बताया कि कई बार इस बात की जानकारी एसडीओ को दी गयी है,मगर अभी तक तार को जोड़ा नहीं गया है. इसके […]
जयनगर. परसाबाद व मुसौवा के बीच चार दिन पूर्व 11 हजार वोल्ट का तार टूटने से पांच दिन से परसाबाद अंधेरे में है. इस संबंध में कटिया के पंस सदस्य राजकुमार गुप्ता ने बताया कि कई बार इस बात की जानकारी एसडीओ को दी गयी है,मगर अभी तक तार को जोड़ा नहीं गया है. इसके कारण परसाबाद में अंधेरा छाया हुआ है.