आरपीएफ ने तीन को भेजा जेल
झुमरीतिलैया : कोडरमा आरपीएफ ने मंगलवार को रेलवे एक्ट की धारा 147 के तहत तीन लोगों को गिरफ्तार कर धनबाद जेल भेज दिया है. इसमें रजौली थाना क्षेत्र के ग्राम अंबा निवासी विपिन सिंह (पिता सुरेंद्र सिंह), दिनेश्वर राम (पिता भरत राम बेकोबार) व भूट्टा (पिता स्व ओम प्रकाश निवासी खटीक मुहल्ला तिलैया) शामिल हैं. […]
झुमरीतिलैया : कोडरमा आरपीएफ ने मंगलवार को रेलवे एक्ट की धारा 147 के तहत तीन लोगों को गिरफ्तार कर धनबाद जेल भेज दिया है. इसमें रजौली थाना क्षेत्र के ग्राम अंबा निवासी विपिन सिंह (पिता सुरेंद्र सिंह), दिनेश्वर राम (पिता भरत राम बेकोबार) व भूट्टा (पिता स्व ओम प्रकाश निवासी खटीक मुहल्ला तिलैया) शामिल हैं.
दहेज प्रताड़ना का आरोपी गिरफ्तार चंदवारा. पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के आरोपी महेश राणा (पिता स्व रामदेव राणा, निवासी चंदवारा) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में उनकी पत्नी ने चंदवारा थाना में मामला दर्ज कराया था.