ट्रेन से कट कर एक व्यक्ति की मौत
झुमरीतिलैया : धनबाद-गया रेलखंड पर मसकेडीह के निकट रेलवे लाइन पार करने के क्रम में ग्राम गंगपाचो थाना बरकट्ठा निवासी 47 वर्षीय छत्रु ठाकुर (पिता जीवलाल ठाकुर) की मौत हो गयी. घटना सोमवार की है. मंगलवार को सूचना मिलने पर बरकट्ठा के पूर्व विधायक अमित कुमार यादव कोडरमा जीआरपी पहुंचे और मामले की जानकारी ली.
झुमरीतिलैया : धनबाद-गया रेलखंड पर मसकेडीह के निकट रेलवे लाइन पार करने के क्रम में ग्राम गंगपाचो थाना बरकट्ठा निवासी 47 वर्षीय छत्रु ठाकुर (पिता जीवलाल ठाकुर) की मौत हो गयी. घटना सोमवार की है. मंगलवार को सूचना मिलने पर बरकट्ठा के पूर्व विधायक अमित कुमार यादव कोडरमा जीआरपी पहुंचे और मामले की जानकारी ली.