झुमरीतिलैया नगर पर्षदझुमरीतिलैया. नगर निकाय चुनाव को लेकर विभिन्न वार्डों में उम्मीदवारी को लेकर पिछले चुनाव की तरह ही होड़ दिख रही है. गुरुवार को 97 प्रत्याशियों ने विभिन्न वार्ड से निर्वाची पदाधिकारी सीओ अतुल कुमार के समक्ष नामांकन किया. दाखिल किया. देर शाम तक नामांकन होता रहा. पार्षद पद के लिए वार्ड नंबर एक से जुली कुमारी, दो से चंद्रिका देवी, मुनिया देवी, सरिता देवी, प्रभा देवी, तीन से रवींद्र कुमार यादव, विनय कुमार राम, संजीत कुमार, चार से विमल पासवान, पांच से बासुदेव यादव, महेश राज, देव कुमार, छह से अंजली देवी, गुड्डी कुमारी, सात से विनोद राम, सत्यनारायण तुरी, संजय तुरी, आठ से सीमा देवी, हेमंती देवी, सारिका वर्णवाल, नौ से अभिषेक कुमार, संजय सिंह, अजय कुमार दास, दस से पिंकी जैन, 12 से सविता देवी, रूबी देवी, पूजा देवी, 13 से मीना देवी, 14 से राजीव कुमार, 15 से कुणाल कुमार, पारस जैन, 16 से राजेश सिंह, उदय कुमार, मो समीम आलम, 17 से पुष्पा देवी, सलेहा खातून, माजदा प्रवीण, असगरी खातून, साजदा खातून, 18 से गोरे यादव, 19 से नंदलाल यादव, पंकज कुमार वर्णवाल, महेंद्र यादव, शिवनंदन भुइयां, 20 से किरण देवी, अनीता देवी, पुष्पा देवी, 21 से अनिल शर्मा, दिलीप प्र. वर्मा, मनोहर कुमार राम, 22 से जया चक्रवर्ती, पूनम देवी, पन्ना राय, संध्या देवी, 23 से संदीप कुमार, बाल गोविंद मोदी, शंभु पासवान, 24 से नितेश चंद्रवंशी, मीता सिन्हा, अरुण कुमार, कृष्ण रजक, 25 से अमरजीत कौर, मंजू देवी, विमला देवी, ममता गुप्ता, माया देवी, 26 से रितु जैन, रेणु देवी, कंचन सहाय, 28 से उमा देवी, संतोषी देवी, संतोषी शर्मा ने अपना-अपना नामांकन दाखिल करवाया है. इसके अलावा अन्य उम्मीदवारों ने भी नामांकन परचा दाखिल किया है.
BREAKING NEWS
झुमरीतिलैया में पार्षद पद के लिए 97 नामांकन
झुमरीतिलैया नगर पर्षदझुमरीतिलैया. नगर निकाय चुनाव को लेकर विभिन्न वार्डों में उम्मीदवारी को लेकर पिछले चुनाव की तरह ही होड़ दिख रही है. गुरुवार को 97 प्रत्याशियों ने विभिन्न वार्ड से निर्वाची पदाधिकारी सीओ अतुल कुमार के समक्ष नामांकन किया. दाखिल किया. देर शाम तक नामांकन होता रहा. पार्षद पद के लिए वार्ड नंबर एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement