मॉडर्न स्कूल में मदर्स डे पर कार्यक्रम
झुमरीतिलैया. मॉडर्न पब्लिक स्कूल के किड्स पाराडाइज में मदर्स डे मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत डिप्टी डायरेक्टर डीके मुखर्जी ने किया. उन्होंने कहा कि मां स्नेह व करुणा की मूर्ति है. उन्होंने मां की महत्ता पर विशेष रूप से प्रकाश डाला. इस मौके पर आयोजित विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चे रंग बिरंगी पोशाक में शामिल […]
झुमरीतिलैया. मॉडर्न पब्लिक स्कूल के किड्स पाराडाइज में मदर्स डे मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत डिप्टी डायरेक्टर डीके मुखर्जी ने किया. उन्होंने कहा कि मां स्नेह व करुणा की मूर्ति है. उन्होंने मां की महत्ता पर विशेष रूप से प्रकाश डाला. इस मौके पर आयोजित विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चे रंग बिरंगी पोशाक में शामिल हुए. वहीं नर्सरी के अनवी, सरस, श्रेष्ठा, जिया, मान्या, वैभव, हर्षित, सृष्टि ने समूह गीत गाकर मां के प्रति आभार प्रकट किया. केजी की लावन्या, साक्षी, ओसिन, इशिका, रिया, अनमोल, सृजन ने मां पर कविता, केजी टू के सत्यम, प्राची, स्वास्तिक, सौम्या, सीमा, सांभवी, तनिष्का ने मदर-मदर टीचर मदर पर नृत्य प्रस्तुत किया. इस मौके पर माताओं के बीच प्रतियोगिता हुई. इसमें आदया मदर प्रथम, अधर्व मदर द्वितीय व अर्जव मदर तृतीय स्थान रही. मौके पर शिक्षिका तनु श्री, शिवानी, डी कौर, सलोनी, मनीषा, प्रियंका, सुमन, रिया आदि मौजूद थे.