ओके…खाता धारियों को बीमा योजना से जोड़ें : उपायुक्त

प्रतिनिधि, कोडरमा बाजार. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा अटल पेंशन योजना से जिले के बैंक खाता धारियों को जोड़ने को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधकों की एक बैठक हुई. बैठक में डीसी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उक्त तीनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 9:04 PM

प्रतिनिधि, कोडरमा बाजार. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा अटल पेंशन योजना से जिले के बैंक खाता धारियों को जोड़ने को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधकों की एक बैठक हुई. बैठक में डीसी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उक्त तीनों योजनाओं की शुरुआत कोलकाता से शनिवार को होगी. डीसी ने कहा कि तीनों महत्वाकांक्षी योजनाओं को बैंक के खाताधारियों से जोड़ा जाना है, ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके. उन्होंने सीओ, बीडीओ को निर्देश दिया कि जिन मनरेगा मजदूरों का खाता अभी तक डाक घरों में ही है. अविलंब उनका खाता बैंक में खुलवा दें ताकि योजना का लाभ मनरेगा मजदूरों को भी मिल सके. डीसी ने बैंक के शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिया कि योजना का लाभ हर हाल में खाता धारियों को दिलवाना सुनिश्चित करें. इसके लिए उपलब्ध फार्म खाता धारियों से भरवायें. मौके पर डीसी के अलावा डीपीओ शाहिद अहमद, बैंक आफ इंडिया के शाखा प्रबंधक सुधीर शर्मा, एसबीआइ के शाखा प्रबंधक दिग्विजय नारायण सिंह, सीबीआइ के शाखा प्रबंधक उमेश प्रसाद समेत विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version