गणोश महोत्सव शुरू

झुमरीतिलैया : झुमरीतिलैया सहित जिले के विभिन्न हिस्सो में सोमवार को गणोश महोत्सव पूजा–अर्चना के साथ शुरू हुआ. तीन दिनों तक चलनेवाले पूजा में जागरण स्थानीय व बाहर के कलाकारों के द्वारा किया जायेगा. स्थानीय बस स्टैंड स्थित गणोश पूजा का उदघाटन बरही के पूर्व विधायक मनोज यादव ने फीता काट कर किया. इस अवसर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2013 12:33 AM

झुमरीतिलैया : झुमरीतिलैया सहित जिले के विभिन्न हिस्सो में सोमवार को गणोश महोत्सव पूजाअर्चना के साथ शुरू हुआ. तीन दिनों तक चलनेवाले पूजा में जागरण स्थानीय बाहर के कलाकारों के द्वारा किया जायेगा.

स्थानीय बस स्टैंड स्थित गणोश पूजा का उदघाटन बरही के पूर्व विधायक मनोज यादव ने फीता काट कर किया.

इस अवसर पर उन्होंने लोगों को गणोश पूजा के शुभकामनाएं देते हुए जिलेवासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना की. कार्यक्रम का संचालन समिति के शंभु वर्णवाल ने किया धन्यवाद ज्ञापन मनोज सहाय पिंकू ने किया. इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष निर्मल कुमार ओझा, तुलसी मोदी, माखन शर्मा, संजय सेठ, शंभू वर्णवाल, नवीन कुमार, महेंद्र कुमार, मनीष चंद्रवंशी, रंजीत पांडेय, निर्मल लाल, बबलू विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे.

वही सार्वजनिक गणपति पूजा समिति पूर्णिमा टॉकीज के निकट भी हो रहे पूजा का उदघाटन पूर्व विधायक मनोज यादव ने फीता काट कर नारियल फोड़कर किया. कार्यक्रम का संचालन विनीत कुमार ने किया.

तिलैया बस्ती स्थित पूजा का उदघाटन नगर पर्षद अध्यक्ष बजरंगी प्रसाद जिप उपाध्यक्ष डॉ नीरा यादव ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. इस अवसर पर डॉ नीरा यादव ने तिलैया बस्ती एवं शहर के लोगों के लिए गणपति महाराज से आशीर्वाद स्वरूप सुख, संपत्ति समृद्धि की कामना की. इस मौके पर वार्ड पर्षद विजय शुक्ला, मीता सिन्हा, अशोक सिंह, शैलेंद्र कुमार अभय, विनोद दीवाना आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version