सड़क हादसे में मां व बच्चे की मौत
डोमचांच : कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर समुद्री आहर के निकट शनिवार शाम पत्थर लदे ट्रक की बाइक से टक्कर हो गयी. घटना में बाइक सवार पूजा देवी और उसके छह माह के बच्चे की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, गिरिडीह के डोरंडा निवासी प्रकाश मोदी अपनी पत्नी पूजा देवी और बच्चों के साथ बाइक […]
डोमचांच : कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर समुद्री आहर के निकट शनिवार शाम पत्थर लदे ट्रक की बाइक से टक्कर हो गयी. घटना में बाइक सवार पूजा देवी और उसके छह माह के बच्चे की मौत हो गयी.
जानकारी के अनुसार, गिरिडीह के डोरंडा निवासी प्रकाश मोदी अपनी पत्नी पूजा देवी और बच्चों के साथ बाइक (जेएच-11 एम-5742) से डोरंडा की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में सामने से आ रहे पत्थर लदे ट्रक (जेएच-12डी-0789) ने बाइक को टक्कर मार दी.
पूजा देवी व उसके छह माह के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी.
घटना में प्रकाश मोदी घायल हो गये. उनकी पांच साल की बेटी साक्षी बाल-बाल बची है. घटना के विरोध में लोगों ने रोड जाम कर दिया.
पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को हटाने का प्रयास किया, जिसमें कुछ लोग घायल हो गये. देर शाम तक सड़क जाम थी.