सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल

जयनगर. थाना क्षेत्र के कोडरमा कोवाड़ पथ पर हरहारो नदी पुल के निकट रविवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दो लोग घायल हो गये. जानकारी के मुताबिक जयनगर से कोडरमा की ओर तेज गति से जा रही ऑटो नंबर जेएच-12ई-7428 अनियंत्रित होकर पलट गयी. इससे टेंपो सवार दिनेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 6:04 PM

जयनगर. थाना क्षेत्र के कोडरमा कोवाड़ पथ पर हरहारो नदी पुल के निकट रविवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दो लोग घायल हो गये. जानकारी के मुताबिक जयनगर से कोडरमा की ओर तेज गति से जा रही ऑटो नंबर जेएच-12ई-7428 अनियंत्रित होकर पलट गयी.

इससे टेंपो सवार दिनेश उर्फ भोलानाथ पांडेय की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि सुखदेव स्वर्णकार गिरिडीह व अनिता देवी बागोडीह गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. इधर, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version