कोडरमा स्ट्शन के समीप शव बरामद
झुमरीतिलैया. कोडरमा जीआरपी ने सोमवार को एक 35 वर्षीय युवक का शव बरामद किया. बताया जाता है कि उक्त युवक की मौत दीक्षा भूमि नामक ट्रेन से गिर कर हुई है. उसका शव कोडरमा स्टेशन के पश्चिम दिशा के पोल संख्या 395/13 के समीप से बरामद हुई. जीआरपी ने मृतक के पॉकेट में रखे एक […]
झुमरीतिलैया. कोडरमा जीआरपी ने सोमवार को एक 35 वर्षीय युवक का शव बरामद किया. बताया जाता है कि उक्त युवक की मौत दीक्षा भूमि नामक ट्रेन से गिर कर हुई है. उसका शव कोडरमा स्टेशन के पश्चिम दिशा के पोल संख्या 395/13 के समीप से बरामद हुई. जीआरपी ने मृतक के पॉकेट में रखे एक कागज से मोबाइल नंबर हासिल किया है. जिसमें फोन करने पर पता चला है कि उक्त युवक हजारीबाग जिले के बरकट्ठा का रहने वाला है. जीआरपी ने युवक के परिजनों को सूचना दे दी है.