अगलगी में हजारों की क्षति
जयनगर. प्रखंड के खगराडीह गांव में बासुदेव साव के घर में मंगलवार की दोपहर 1:30 बजे आग लग गयी. जिसमें पचास हजार की क्षति हुई है. अगलगी में चावल, दाल, पुआल, कपड़ा आदि जल गया. तीन मशीनों से आग बुझाने का प्रयास किया गया, मगर ग्रामीण सफल नहीं हुए. बाद में दमकल से आग पर […]
जयनगर. प्रखंड के खगराडीह गांव में बासुदेव साव के घर में मंगलवार की दोपहर 1:30 बजे आग लग गयी. जिसमें पचास हजार की क्षति हुई है. अगलगी में चावल, दाल, पुआल, कपड़ा आदि जल गया. तीन मशीनों से आग बुझाने का प्रयास किया गया, मगर ग्रामीण सफल नहीं हुए. बाद में दमकल से आग पर काबू पाया गया.