अरुण सूद बने जिला संयोजक

कोडरमा. होटल एसोसिएशन की बैठक होटल तारा टावर में हुई. बैठक में कई अहम बिंदुओं पर विचार विमर्श करते हुए नये पदाधिकारियों का चयन किया गया. जिसमें संयोजक अरुण सूद, अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष पप्पू बजाज, सचिव मनीष सूद, उप सचिव राकेश जैन व कोषाध्यक्ष लक्की वर्णवाल को चुना गया. मौके पर संयोजक अरुण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 5:03 PM

कोडरमा. होटल एसोसिएशन की बैठक होटल तारा टावर में हुई. बैठक में कई अहम बिंदुओं पर विचार विमर्श करते हुए नये पदाधिकारियों का चयन किया गया. जिसमें संयोजक अरुण सूद, अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष पप्पू बजाज, सचिव मनीष सूद, उप सचिव राकेश जैन व कोषाध्यक्ष लक्की वर्णवाल को चुना गया. मौके पर संयोजक अरुण सूद ने बताया कि होटल एसोसिएशन अपने सामाजिक दायित्वों का भी निर्वाह्न करेगा. मौके पर एमआर होटल के मनोहर राम, ग्रेड व्यूह के ओम कुमार, होटल नमस्कार के सुरेश भगत, होटल अतिथि के मोहित सिंह, सुंदर होटल के अमरजीत छाबड़ा, होटल अप्सरा के देवेश भगत, प्रकाश होटल के प्रशांत भगत आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version