फरार वारंटियों के खिलाफ कुर्की जब्ती करें
कोडरमा बाजार : पुलिस अधीक्षक हेमंत टोप्पो ने गुरुवार को जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी की. इसमें उन्होंने सभी थानों के लंबित मामलों की प्रगति की समीक्षा की. सभी थाने में निष्पादित मामलों की भी जानकारी ली गयी. एसपी श्री टोप्पो ने सभी थानेदारों को अपने–अपने थाना क्षेत्र के फरार वारंटियों […]
कोडरमा बाजार : पुलिस अधीक्षक हेमंत टोप्पो ने गुरुवार को जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी की. इसमें उन्होंने सभी थानों के लंबित मामलों की प्रगति की समीक्षा की.
सभी थाने में निष्पादित मामलों की भी जानकारी ली गयी. एसपी श्री टोप्पो ने सभी थानेदारों को अपने–अपने थाना क्षेत्र के फरार वारंटियों के खिलाफ कुर्की जब्ती समेत अन्य कार्रवाई का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में नियमित रूप से पुलिस गश्ती करने, हर हाल में अपराध पर काबू रखने, थाना क्षेत्र में आनेवाले अनजान चेहरों पर विशेष नजर रखने व थाना में आनेवाले पीड़ितों के आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करने को कहा.
मौके पर डीएसपी हरिलाल यादव, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रंजन कुमार चौधरी, पुलिस निरीक्षक अजय कुमार सिंह, टीपी सिंह, हरेंद्र तिवारी, सुमन कुमार सिन्हा, अशोक सिंह, सतगावां थाना प्रभारी सुभाष कुमार, चंदवारा थाना प्रभारी रामबली राम, तिलैया डैम ओपी प्रभारी अजरुन सिंह सुंडी आदि उपस्थित थे.