वज्रपात से एक की मौत

अस्पताल पहुंची मंत्री, घायलों की ली जानकारी कोडरमा : जिले के दिबौर मेघातरी व सपही में शनिवार शाम को वज्रपात की घटना में एक महिला की मौत हो गयी और छह लोग घायल हो गये. घायलों में एक की स्थिति गंभीर है, जिसे रांची रेफर कर दिया गया है. वज्रपात से घायल होनेवालों में महिलाएं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2013 3:19 AM

अस्पताल पहुंची मंत्री, घायलों की ली जानकारी

कोडरमा : जिले के दिबौर मेघातरी सपही में शनिवार शाम को वज्रपात की घटना में एक महिला की मौत हो गयी और छह लोग घायल हो गये. घायलों में एक की स्थिति गंभीर है, जिसे रांची रेफर कर दिया गया है.

वज्रपात से घायल होनेवालों में महिलाएं युवती भी शामिल हैं. शनिवार देर शाम जल संसाधन मंत्री अन्नपूर्णा देवी घायलों का हालचाल पूछने के लिए सदर अस्पताल पहुंची. उन्होंने मरीजों को उपलब्ध करायी जा रही चिकित्सा व्यवस्था की जानकारी ली.

एसडीओ सुनील कुमार भी सदर अस्पताल पहुंचे घायलों से मुलाकात की. जानकारी के अनुसार, शनिवार को व्रजपात की घटना में दुलारी देवी पति ब्रह्मदेव भुइयां निवासी सपही डोमचांच की मौत हो गयी. सद्दाम मियां (65 वर्ष) लोहासीकर निवासी बेकोबार को गंभीर अवस्था में रांची रेफर किया गया है.

अन्य घायलों में 26 वर्षीय आशा देवी, 26 वर्षीय संतोष भुइयां, कौशल्या देवी, लक्ष्मी कुमारी पूना भुइयां शामिल हैं. वज्रपात की घटना के बाद सभी घायलों को आनन फानन में सदर अस्पताल लाया गया. मंत्री के निरीक्षण के दौरान एसडीओ सुनील कुमार, सिविल सजर्न शिव शंकर लाल, थाना प्रभारी रंजन कुमार चौधरी सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version