जनता ने साथ दिया तो करेंगे विकास

कोडरमा बाजार : नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर खड़े कई प्रत्याशियों ने शनिवार को जनसंपर्क अभियान चला कर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. नगर पंचायत अध्यक्ष पद प्रत्याशी मधु कुमारी ने सहाना रोड, बड़की बागी, न्यू कॉलोनी आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया. मौके पर उन्होंने कहा कि पिछले पांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2015 9:14 AM

कोडरमा बाजार : नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर खड़े कई प्रत्याशियों ने शनिवार को जनसंपर्क अभियान चला कर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. नगर पंचायत अध्यक्ष पद प्रत्याशी मधु कुमारी ने सहाना रोड, बड़की बागी, न्यू कॉलोनी आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया.

मौके पर उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षो में क्षेत्र का विकास नहीं हुआ. यदि लोगों का सहयोग मिला, तो वे क्षेत्र का विकास चरणबद्ध तरीके से करेंगे. अध्यक्ष पद की प्रत्याशी मीना सिंह ने महावीर मुहल्ला, गिरिडीह रोड, आंबेडकर नगर आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चला कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की.

उन्होंने कहा कि यदि जनता ने सहयोग किया, तो क्षेत्र का विकास होगा. मौके पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष राजेश स्ंिाह, मुकेश सिंह, कमल कांत, विकास सिंह, राहुल कुमार, पिंटू कुमार आदि मौजूद थे. अध्यक्ष पद प्रत्याशी विमला देवी ने बेहरवाटांड़, श्रमटांड़, तिवारी बंगला, जलवाबाद आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चला कर क्षेत्र के विकास के लिए लोगों से सहयोग मांगा.

अध्यक्ष पद प्रत्याशी गौरी सहाना ने जयनगर रोड चौक पर आमसभा का आयोजन कर कहा कि पिछले पांच वर्षो में नगर पंचायत क्षेत्र का अपेक्षित विकास नहीं हुआ. आज भी लोग कई मूलभूत सुविधाओं से वंचित है.

इसके पूर्व गौरी सहाना ने फरेंदा, सुंदर नगर, बड़की बागी आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया. मौके पर विनय सिंह, धीरज कुमार, कुंदन कुमार, विक्की, सतीश कुमार, दिनेश भारती, रीतम कुमारी आदि मौजूद थे. इसके अलावा अध्यक्ष पद प्रत्याशी बिलकिस बानो, डॉ कुमारी श्वेता सिंह ने भी नगर पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया.

Next Article

Exit mobile version