… नौ सेंटर पर परीक्षा हुई

फोटो – 24 कोडपी 6परीक्षा में शामिल परीक्षार्थीप्रतिनिधि, कोडरमा बाजार . वनरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा जिले के विभिन्न निर्धारित केंद्रों में कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई. दो पाली में हुई परीक्षा में कोडरमा व गिरिडीह के 4260 तथा लातेहार के 4260 परीक्षार्थियों के लिए नौ परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. परीक्षा परियोजना बालिका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2015 7:05 PM

फोटो – 24 कोडपी 6परीक्षा में शामिल परीक्षार्थीप्रतिनिधि, कोडरमा बाजार . वनरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा जिले के विभिन्न निर्धारित केंद्रों में कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई. दो पाली में हुई परीक्षा में कोडरमा व गिरिडीह के 4260 तथा लातेहार के 4260 परीक्षार्थियों के लिए नौ परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. परीक्षा परियोजना बालिका उच्च विद्यालय कोडरमा, उच्च विद्यालय कोडरमा, सीडी गर्ल्स हाई स्कूल, सीएच प्लस टू उच्च विद्यालय, मॉडर्न पब्लिक स्कूल, सेक्रेड हर्ट स्कूल, इंटर कॉमर्स कॉलेज, रामलखन सिंह यादव कॉलेज, कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर में हुई.

Next Article

Exit mobile version