डेढ़ वर्षो बाद घर लौटे प्रेमी युगल
जयनगर : थाना क्षेत्र के मकतपुर निवासी सुनील दास व गोहाल निवासी राखी राज पे्रमी युगल डेढ़ वर्षो बाद पुलिस की मौजूदगी में अपने घर पहंुचे. जहां परिजनों ने उन्हें स्वीकार कर पुलिस की मौजूदगी में उनका गृह प्रवेश कराया गया. उल्लेखनीय है कि प्रेमी युगल फरवरी 2013 में फरार हुए थे. उन्होंने दिल्ली के […]
जयनगर : थाना क्षेत्र के मकतपुर निवासी सुनील दास व गोहाल निवासी राखी राज पे्रमी युगल डेढ़ वर्षो बाद पुलिस की मौजूदगी में अपने घर पहंुचे. जहां परिजनों ने उन्हें स्वीकार कर पुलिस की मौजूदगी में उनका गृह प्रवेश कराया गया. उल्लेखनीय है कि प्रेमी युगल फरवरी 2013 में फरार हुए थे. उन्होंने दिल्ली के एक न्यायालय में विवाह किया.
मगर पुलिस के दबाव के कारण उन्हें 21 फरवरी 2013 को कोडरमा न्यायालय में आत्मसर्मपण करना पड़ा. न्यायालय ने युवक को कोडरमा जेल व लड़की नारी सुधार गृह देवघर भेज दिया. उल्लेखनीय है कि लड़की के पिता बालेश्वर राम ने इस मामले में अपने नाबालिग पुत्री का अपहरण का आरोप सुनील पर लगाया था. मगर मेडिकल जांच में लड़की बालिग निकली. इस आधार पर युवक जमानत पर जेल से छूटा और पुलिस के पास पहुंचा. पुलिस युवक के साथ देवघर पहुंची और प्रेमी युगल का मिलाप कराया तथा अपनी देख-रेख में उन्हें परिजनों को सुपुर्द कर दिया.