सड़क हादसे में पिता की मौत, पुत्र घायल

झुमरीतिलैया के सुभाष चौक की घटना, लोगों ने किया रोड जाम झुमरीतिलैया : शहर के रांची-पटना रोड स्थित सुभाष चौक के पास सोमवार को दोपहर करीब ढाई बजे एक बस ने पिता-पुत्र को कुचल दिया. इस घटना में 50 वर्षीय विश्वनाथ यादव, पिता-स्व बुंदी यादव, निवासी जरगा की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 6:11 AM

झुमरीतिलैया के सुभाष चौक की घटना, लोगों ने किया रोड जाम

झुमरीतिलैया : शहर के रांची-पटना रोड स्थित सुभाष चौक के पास सोमवार को दोपहर करीब ढाई बजे एक बस ने पिता-पुत्र को कुचल दिया. इस घटना में 50 वर्षीय विश्वनाथ यादव, पिता-स्व बुंदी यादव, निवासी जरगा की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि उसका पुत्र अर्जुन यादव बाल-बाल बचा. उसे हल्की चोट आयी है.

हादसे में मौत की खबर सुन कर स्थानीय लोग घटना स्थल पर जुट रांची-पटना रोड को जाम कर दिया. करीब डेढ़ घंटे बाद सीओ अतुल कुमार द्वारा दस हजार मुआवजा देने व अन्य आश्वासन देने पर लोगों ने जाम हटाया.

जानकारी के अनुसार जरगा निवासी विश्वनाथ यादव अपने पुत्र अर्जुन यादव के साथ मोटरसाइकिल नंबर जेएच-12इ-1401 पर सवार होकर चौक के पास से गली से निकल कर सड़क पार कर रहा था.

इस दौरान हजारीबाग की ओर जा रही गोलू-खुशी बस नंबर जेएच-02डब्ल्यू-8607 ने मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया. घटना के बाद बस चालक बस लेकर भाग रहा था, पर पुलिस ने चंदवारा के पास बस को कब्जे में ले लिया. इधर, सड़क जाम कर रहे लोगों का कहना था कि चित्रगुप्त नगर के अंदर गोदाम रहने की वजह से सड़क का आधा भाग ट्रकों से घिरा रहता है. इससे आये दिन ऐसी घटनाएं होती रहती है.

Next Article

Exit mobile version