झुमरीतिलैया : ग्रैंड कार्ड लाइन के यदुडीह हॉल्ट के पास सोमवार को पटना–हटिया सुपर फास्ट एक्सप्रेस की तीसरी बोगी में तकनीकी खराबी आ गयी. इस कारण यह ट्रेन डीलवा स्टेशन पर करीब तीन घंटे खड़ी रही. यदुडीह में रेलवे अधिकारी ने तकनीकी खराबी देखी, तो तुरंत इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी.
इसके बाद आनन–फानन में ट्रेन को कोडरमा के आगे डीलवा स्टेशन पर रुकवाया गया. बाद में गझंडी से पहुंची टेक्निकल टीम ने बोगी को ट्रेन से अलग किया. इसके बाद ट्रेन रवाना की गयी.