सुरक्षा नियमों का पालन करें खनन मालिक
डोमचांच. श्रम रोजगार मंत्रालय दिल्ली द्वारा उवि फुलवरिया में खनन मालिकों व मजदूरों की कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यशाला के मुख्य अतिथि खान सुरक्षा निदेशक इजे कुमार व विशिष्ट अतिथि उप निदेशक एसएस सोनी थे. कार्यशाला को संबोधित करते हुए श्री कुमार ने कहा कि सभी खनन मालिक सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए मजदूरों […]
डोमचांच. श्रम रोजगार मंत्रालय दिल्ली द्वारा उवि फुलवरिया में खनन मालिकों व मजदूरों की कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यशाला के मुख्य अतिथि खान सुरक्षा निदेशक इजे कुमार व विशिष्ट अतिथि उप निदेशक एसएस सोनी थे. कार्यशाला को संबोधित करते हुए श्री कुमार ने कहा कि सभी खनन मालिक सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए मजदूरों की समय-समय पर स्वास्थ्य जांच करायें. वहीं एसएस सोनी ने भी सुरक्षा संबंधी कई जानकारी दी. उत्तरी छोटानागपुर पत्थर उद्योग संघ के अध्यक्ष रूपक सिंह ने कहा कि खनन पदाधिकारियों व मालिकों के बीच मधुर व्यवहार व बेहतर संबंध होना चाहिए. उन्होंने कहा कि खनन पदाधिकारियों से इस क्षेत्र के लोगों को काफी उम्मीदें हैं. भाजपा नेता महेंद्र प्र. वर्मा ने कहा कि जिस प्रकार अभ्रक उद्योग के कामगारों के लिए पूर्व में इलाज की व्यवस्था थी. उसी प्रकार के पत्थर मजदूरों के लिए भी इलाज की व्यवस्था होनी चाहिए. मौके पर दीपक सिंह, शशि शंकर सिंह, वीरेंद्र प्र. मेहता, लाटो मेहता, हिमांशु केडिया, भरत नारायण मेहता, अफजल खान, गुलाम खान, भीम साव, शंकर सिंह आदि मौजूद थे.
