कैम्फोर्ड फिजिक्स क्लास का रहा बेहतर प्रदर्शन
कोडरमा. सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा में गांधी स्कूल रोड स्थित कैम्फोर्ड फिजिक्स क्लास का बेहतर प्रदर्शन रहा. संस्थान के नियमित छात्रों ने सफलता का परचम लहराया. छात्र श्रेयस्कर आनंद ने भौतिकी में सर्वाधिक 97 अंक अर्जित किया, वहीं अभिजीत को 95, राहुल को 95, अंकित को 94, राहुल सिंह को 94, उज्जवल को 94, रौशन […]
कोडरमा. सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा में गांधी स्कूल रोड स्थित कैम्फोर्ड फिजिक्स क्लास का बेहतर प्रदर्शन रहा. संस्थान के नियमित छात्रों ने सफलता का परचम लहराया. छात्र श्रेयस्कर आनंद ने भौतिकी में सर्वाधिक 97 अंक अर्जित किया, वहीं अभिजीत को 95, राहुल को 95, अंकित को 94, राहुल सिंह को 94, उज्जवल को 94, रौशन को 93, प्रिंस को 95, कुमार मंगलम को 93, विकास कुमार को 93, पप्पू को 93 व अभिषेक कुमार को 90 अंक प्राप्त हुए. छात्र श्रेयस्कर आनंद ने डीएवी से टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया. उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षक व माता पिता को दिया है. संस्थान के निदेशक आलोक कुमार ने छात्रों की इस सफलता पर हर्ष जताया है.