खान सुरक्षा पर लगायी गयी कार्यशाला
27 कोडपी 8. कार्यशाला में खान सुरक्षा निदेशक व अन्यझुमरीतिलैया. श्रम रोजगार मंत्रालय दिल्ली द्वारा स्थानीय जैन भवन में खान सुरक्षा पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मुख्य रूप से उपस्थित खान सुरक्षा निदेशक इजे कुमार व उप निदेशक एसएस सोनी ने खान में कार्यरत कर्मियों को सुरक्षा से संबंधित कई आवश्यक जानकारी […]
27 कोडपी 8. कार्यशाला में खान सुरक्षा निदेशक व अन्यझुमरीतिलैया. श्रम रोजगार मंत्रालय दिल्ली द्वारा स्थानीय जैन भवन में खान सुरक्षा पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मुख्य रूप से उपस्थित खान सुरक्षा निदेशक इजे कुमार व उप निदेशक एसएस सोनी ने खान में कार्यरत कर्मियों को सुरक्षा से संबंधित कई आवश्यक जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 2014-15 में 39 पत्थर खादानों तथा सात शिकायत/ घातक दुर्घटना की जांच करते हुए उचित कार्रवाई की गयी. साथ ही सुपरवाइजर/ प्रबंधक की पर्याप्त संख्या में नियुक्ति करने हेतु खदान संचालकों को प्रोत्साहित किया गया. जिसके कारण उक्त पदों पर 29 नयी नियुक्तियां की गयी. साथ ही प्रबंधक की नियुक्ति व अन्य उल्लंघनों के सुधार हेतु माइंस एक्ट के तहत 22 लोगों के विरुद्ध नोटिस जारी किया गया. मौके पर राजेंद्र मोदी, प्रदीप केडिया, सुरेश झांझरी, राजेश प्रसाद सिंह, हिमांशु केडिया, आशुतोष, कुमुद रंजन, गोपाल पांडेय, असगर अली, अमोद कुमार राय, राजेश मिश्रा आदि मौजूद थे.