आरपीएफ ने सात को जेल भेजा
झुमरीतिलैया. कोडरमा आरपीएफ ने बुधवार को रेलवे एक्ट की धारा के तहत अवैध रूप से खाद्य पदार्थ बेचने के जुर्म में सात लोगों को गिरफ्तार धनबाद जेल भेज दिया. गिरफ्तार लोगों में पारसनाथ के नीमिया घाट, जिला गिरिडीह निवासी मोती भगत (पिता- रामवतार भगत), कार्तिक साव (पिता- स्व हेमलाल साव), अरवल जिले के रामपुर निवासी […]
झुमरीतिलैया. कोडरमा आरपीएफ ने बुधवार को रेलवे एक्ट की धारा के तहत अवैध रूप से खाद्य पदार्थ बेचने के जुर्म में सात लोगों को गिरफ्तार धनबाद जेल भेज दिया. गिरफ्तार लोगों में पारसनाथ के नीमिया घाट, जिला गिरिडीह निवासी मोती भगत (पिता- रामवतार भगत), कार्तिक साव (पिता- स्व हेमलाल साव), अरवल जिले के रामपुर निवासी अवध पासवान (पिता- स्व रामदेव पासवान), तिलैया थाना क्षेत्र के भादोडीह निवासी नरेश प्रसाद (पिता- स्व कमलेश प्रसाद), पारसनाथ पंजाबी मुहल्ला निवासी सोनू स्वर्णकार (पिता- स्व सुरेश स्वर्णकार), अर्जुन प्रसाद केसरी (पिता- स्व मथुरा केसरी), तिलैया थाना क्षेत्र के गैस गोदाम निवासी व भादोडीह निवास मनोज राम (पिता- स्व दया राम) शामिल है.