सो रहे खलासी पर चढ़ा ट्रक, मौत
झुमरीतिलैया. गझंडी में रेलवे साइडिंग पर चल रहे कार्य के दौरान ट्रक चढ़ जाने से वहां सो रहे उप चालक की मौत हो गयी. बताया जाता है कि तिलैया डैम से सीमेंट लेकर ट्रक नंबर जेएच-02आइ-4726 रेलवे साइडिंग गया था. गरमी ज्यादा होने के कारण उप चालक 20 वर्षीय मुकेश कुमार यादव, पिता महावीर गोप, […]
झुमरीतिलैया. गझंडी में रेलवे साइडिंग पर चल रहे कार्य के दौरान ट्रक चढ़ जाने से वहां सो रहे उप चालक की मौत हो गयी. बताया जाता है कि तिलैया डैम से सीमेंट लेकर ट्रक नंबर जेएच-02आइ-4726 रेलवे साइडिंग गया था. गरमी ज्यादा होने के कारण उप चालक 20 वर्षीय मुकेश कुमार यादव, पिता महावीर गोप, निवासी सिलकोन थाना पथलगढ़ा, जिला चतरा ट्रक के नीचे सो गया. इसके बाद में चालक आया, उसे इस बात का ध्यान नहीं रहा और उसने ट्रक चला दी. ऐसे में चक्का चढ़ जाने से उप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे मंगलवार को निजी क्लिनिक में भरती कराया गया, जहां देर शाम उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद चालक फरार हो गया. पुलिस ने इस संबंध में कांड संख्या 135/15 दर्ज किया है. फरार चालक की तलाश की जा रही है.