माटी मांगे श्रृंगार संघर्ष समिति भंग
जयनगर. माटी मांगे श्रृंगार संघर्ष समिति को भंग कर दिया गया है. यह जानकारी देते हुए समिति के संयोजक अधिवक्ता सुखदेव यादव ने बताया कि जून माह में नये सिरे से समिति का गठन होगा. इसमें युवाओं को प्राथमिकता दी जायेगी. उन्होंने बताया कि आगामी पंचायत चुनाव में समिति जिप सदस्य व मुखिया तथा पंसस […]
जयनगर. माटी मांगे श्रृंगार संघर्ष समिति को भंग कर दिया गया है. यह जानकारी देते हुए समिति के संयोजक अधिवक्ता सुखदेव यादव ने बताया कि जून माह में नये सिरे से समिति का गठन होगा. इसमें युवाओं को प्राथमिकता दी जायेगी. उन्होंने बताया कि आगामी पंचायत चुनाव में समिति जिप सदस्य व मुखिया तथा पंसस पद के लिए अपना प्रत्याशी देगी.