अलग-अलग मामले में छह गिरफ्तार

झुमरीतिलैया. कोडरमा आरपीएफ ने गुरुवार को 3328 अप धनबाद गया इंटर सिटी एक्सप्रेस में लैगेज वेन पर यात्रा करने के आरोप में तेतुरमानी थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़ी घौड़ा निवासी रामचंद्र दास पिता- स्व गोवर्धन दास, बरकट्ठा थाना क्षेत्र के कारू पासवान, पिता- भिखारी पासवान व कोडरमा थाना क्षेत्र के बीरेंची राजवंशी, पिता बाल गोविंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 8:05 PM

झुमरीतिलैया. कोडरमा आरपीएफ ने गुरुवार को 3328 अप धनबाद गया इंटर सिटी एक्सप्रेस में लैगेज वेन पर यात्रा करने के आरोप में तेतुरमानी थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़ी घौड़ा निवासी रामचंद्र दास पिता- स्व गोवर्धन दास, बरकट्ठा थाना क्षेत्र के कारू पासवान, पिता- भिखारी पासवान व कोडरमा थाना क्षेत्र के बीरेंची राजवंशी, पिता बाल गोविंद राजवंशी को धनबाद जेल भेज दिया. वहीं कोडरमा रेलवे परिक्षेत्र में अभद्र व्यवहार करने के आरोप में चंदवारा थाना क्षेत्र के उरवां मोड़ निवासी रिशिकांत पांडेय पिता निरंजन पांडेय और जमुई थाना क्षेत्र के मलमपुर निवासी फंटूस तुरी पिता पांगेल तुरी को रेलवे एक्ट की धारा 145 के तहत धनबाद जेल भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version