8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कई पार्षदों की हुई वापसी, तो कई चेहरे भी बदले

झुमरीतिलैया. नगर पर्षद चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद कई पार्षदों की वापसी हुई है, तो कई वार्डों में प्रत्याशी पहले ही बदले है मगर जितने वाले उन्हीं प्रत्याशियों के परिजनो में से है. उल्लेखनीय है कि वार्ड नंबर नौ के पार्षद नीरज कुमार 314 मत लाकर वार्ड नंबर 15 के विशाल सिंह 401 […]

झुमरीतिलैया. नगर पर्षद चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद कई पार्षदों की वापसी हुई है, तो कई वार्डों में प्रत्याशी पहले ही बदले है मगर जितने वाले उन्हीं प्रत्याशियों के परिजनो में से है. उल्लेखनीय है कि वार्ड नंबर नौ के पार्षद नीरज कुमार 314 मत लाकर वार्ड नंबर 15 के विशाल सिंह 401 मत लाकर, वार्ड नंबर 10 की पिंकी जैन 662 मत लाकर तथा वार्ड नंबर 6 की मोबिना परवीन 588 मत लाकर दूसरी बार पार्षद चुने गये है.

वहीं दो पूर्व पार्षद वार्ड नंबर 26 से मनीष चौधरी की पत्नी आरती चौधरी तथा वार्ड नंबर 8 के पूर्व पार्षद मनोज साव की पत्नी शांति देवी, वार्ड नंबर 16 की पूर्व पार्षद साहिला प्रवीण के प्रति शमीम आलम उर्फ लड्डू 334 मत लाकर चुनाव जीते है. जबकि वार्ड नंबर 11 के पूर्व पार्षद चंद्रकांत कौत्रेंय, वार्ड नंबर 24 की मीता सिन्हा व वार्ड नंबर 27 के प्रमोद कुमार इस बार चुनाव हार गये है. पार्षदों के चुनाव में सर्वाधिक 1382 मत वार्ड नंबर 4 की नीलम पासवान को मिला है.

जबकि इस हिसाब से दूसरे स्थान पर वार्ड नंबर 10 की पिंकी जैन को 662 मत, वार्ड नंबर 27 के गंदौरी रजक को 620 व वार्ड नंबर 7 की मोबिना परवीन 588 मत लाकर चुनाव जीती है. धन-बल पर जन-बल की जीत हुई : महादेव कोडरमा नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए कांति देवी व झुमरीतिलैया नगर पर्षद से अध्यक्ष पद के लिए उमेश सिंह की जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाकपा जिला मंत्री महादेव राम ने उन्हें बधाई देते हुए कहा है कि धन-बल पर जन-बल की जीत हुई है.

उन्होंने कहा कि इस चुनाव की सफलता के लिए जिला प्रशासन भी बधाई की पात्र है. इनकी जीत ने साबित कर दिया है कि लोकतंत्र अभी भी बरकरार है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel