दुर्घटना में तीन घायल

झुमरीतिलैया : तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत सतपुलिया के निकट बोलेरो (जेएच-11 डी-6366) व पिकअप वैन (डब्लूबी-67-ए-5258) की आमने–सामने की टक्कर में बोलेरो सवार तीन लोग घायल हो गये. घायलों में लक्ष्मण प्रसाद (पिता धनपत प्रसाद), बाबूलाल चौधरी (पिता राधे चौधरी) निवासी जसपुर गया व चालक संजीव कुमार राणा (पिता स्व किशोरी राणा) निवासी महेश मुंडा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2013 3:33 AM

झुमरीतिलैया : तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत सतपुलिया के निकट बोलेरो (जेएच-11 डी-6366) पिकअप वैन (डब्लूबी-67--5258) की आमनेसामने की टक्कर में बोलेरो सवार तीन लोग घायल हो गये. घायलों में लक्ष्मण प्रसाद (पिता धनपत प्रसाद), बाबूलाल चौधरी (पिता राधे चौधरी) निवासी जसपुर गया चालक संजीव कुमार राणा (पिता स्व किशोरी राणा) निवासी महेश मुंडा गिरिडीह शामिल हैं.

टक्कर के बाद पिकअप वैन का चालक भागने में सफल रहा. घायल बाबूलाल चौधरी ने बताया कि वे लोग बोलेरो से प्लांट जा रहे थे. सभी घायल शिवम कंपनी में कार्यरत हैं.

Next Article

Exit mobile version