तीन वर्ष से बंद हैं कई विद्यालय

बैठक में जनप्रतिनिधियों ने कहा झुमरीतिलैया : डीआरडीए सभागार में गुरुवार को विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक जिप अध्यक्ष महेश राय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग के उदासीन रवैये व बदहाली पर जन प्रतिनिधियों ने निशाना साधा. श्री राय ने शिक्षा व्यवस्था पर कहा कि डीएसइ क्षेत्र में निकले, तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2013 1:32 AM

बैठक में जनप्रतिनिधियों ने कहा

झुमरीतिलैया : डीआरडीए सभागार में गुरुवार को विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक जिप अध्यक्ष महेश राय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शिक्षा स्वास्थ्य विभाग के उदासीन रवैये बदहाली पर जन प्रतिनिधियों ने निशाना साधा.

श्री राय ने शिक्षा व्यवस्था पर कहा कि डीएसइ क्षेत्र में निकले, तो हकीकत सामने दिखेगी. मरकच्चो के डगरनवां में तीन ऐसे विद्यालय हैं, जहां तीन वर्षो से उक्त विद्यालयों का ताला भी नहीं खुला है. राजद प्रवक्ता सुदर्शन यादव ने कहा कि गझंडी स्थित झरखी गांव में एक ऐसा स्कूल है, जो दो वर्षो से बंद है.

अधिकारी वहां झांकने तक नहीं जाते हैं. इसी विद्यालय के नाम पर मध्याह्न् भोजन देने के लिए चावल का उठाव जारी है. जिप सदस्य वासुदेव यादव ने डीसएइ जीतेंद्र सिन्हा से जयनगर प्रखंड के अमजो, योगियाटिल्हा, बदडीहा, कुशाहन स्कूल में भ्रष्टाचार से संबंधित जांच करने की मांग की. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से आज तक कितने स्कूलों पर कार्रवाई हुई है. अगर कार्रवाई नहीं की गयी है, तो पदाधिकारियों जन प्रतिनिधियों की टीम बना कर कार्रवाई की जाये.

40 बच्चों पर दो शिक्षक संबंधी मामला आने पर डीएसइ ने कहा कि इस पर संज्ञान लिया जायेगा. डीएसइ ने कहा कि जयनगर के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में अधूरे भवन निर्माण को जल्द पूरा किया जायेगा. नियमानुसार बीपीएल सूची के बच्चों का नामांकन मॉडर्न पब्लिक स्कूल डीएवी पब्लिक स्कूल की ओर से नहीं लेने का मामला प्रकाश में आया है.

इस संबंध में इन दोनों स्कूल के संचालकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. इधर, कोडरमा प्रमुख राजकुमार यादव ने झरीटांड़ उत्क्रमित मध्य विद्यालय में अनियमितता बरती जाने की शिकायत की. डोमचांच प्रमुख शालिनी गुप्ता ने कहा कि बहुत ऐसे स्कूल है, जिनमें किचन शेड का निर्माण नहीं हुआ है.

सांसद प्रतिनिधि अनवारूल हक ने कहा कि स्कूल में चावल आवंटन के लिए प्रत्येक क्विंटल पर ढुलाई के लिए 18 रुपये मिलना चाहिए.

अस्पताल से गायब रहते हैं डॉक्टर : बैठक में स्वास्थ्य विभाग की बदहाली पर जन प्रतिनिधयों ने सवाल खड़ा किया. जन प्रतिनिधियों का आरोप था कि सदर अस्पताल सहित सभी प्रखंडों के उप स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर गायब रहते हैं. जन प्रतिनिधियों ने कहा कि डॉक्टर अस्पताल छोड़ कर निजी प्रैक्टिस करने में व्यस्त रहते हैं.

सभी ने सिविल सजर्न शिव शंकर लाल पर निशान साधते हुए व्यवस्था में सुधार की मांग की.

बैठक में मौजूद थे : बैठक में डीडीसी आभा कांसी, डीएसइ जीतेंद्र कुमार सिन्हा, जिप उपाध्यक्ष डॉ नीरा यादव, जिप सदस्य बिंदु देवी, रेखा देवी, साहिना जावेद, रामधन यादव, वासुदेव यादव, प्रमुख राजकुमार यादव, शालिनी गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि राजकुमार यादव, प्रमुख संगीता देवी, कृषि निरीक्षक कृष्णा नारायण सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version