23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डोमचांच के मसमोहना में लगा जनता दरबार

महेशपुर चौक से मसमोहना तक की सड़क की सुधरेगी स्थिति डोमचांच : प्रखंड के मसमोहना में सोमवार को प्रशासन की ओर से जनता दरबार लगाया गया. उपायुक्त छवि रंजन के अलावा विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि शामिल हुए. दरबार में लोगों ने अपनी समस्या रखते हुए उसके समाधान करने की मांग की. जनता दरबार […]

महेशपुर चौक से मसमोहना तक की सड़क की सुधरेगी स्थिति
डोमचांच : प्रखंड के मसमोहना में सोमवार को प्रशासन की ओर से जनता दरबार लगाया गया. उपायुक्त छवि रंजन के अलावा विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि शामिल हुए. दरबार में लोगों ने अपनी समस्या रखते हुए उसके समाधान करने की मांग की.
जनता दरबार में डीसी छवि रंजन ने कहा कि लोग सरकारी योजनाओं का लाभ उठायें. सभी समस्याओं का समाधान होगा. उपायुक्त ने खाद्य सुरक्षा अधिनियम की जानकारी देते हुए कहा कि इसके लागू हो जाने के बाद लोगों को और सुविधा मिलेगी. लंबित वृद्धा पेंशन भी जल्द आवंटित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर मसमोहना विद्यालय को उत्क्रमित कर दिया जायेगा. वहीं, डोमचांच में जलापूर्ति योजना की शुरुआत होगी, जिससे आठ पंचायत के लोगों को पानी मिलेगा.
उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि महेशपुर चौक से मसमोहना तक जजर्र सड़क का निर्माण पीएमजीएसवाइ के तहत कराया जायेगा. जिला शिक्षा अधीक्षक जितेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि चंदवारा व डोमचांच में जुलाई से कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय शुरू होगा. उन्होंने बताया कि 25 व 26 जून को हर विद्यालय में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन होगा. मत्सय विभाग के पदाधिकारी ने जानकारी दी कि 400 से अधिक लोगों को मछली उत्पादन का प्रशिक्षण देने का लक्ष्य है.
अपर समहर्ता अरविंद कुमार मिश्र ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ सभी तक पहुंचे. इसके लिए प्रशासन हरसंभव प्रयास करता है. इसके लिए लोगों को भी जागरूक होने की जरूरत है. डीडीसी कौशल किशोर ठाकुर ने हर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया. प्रमुख शालिनी गुप्ता ने कहा कि मसमोहना में प्लस टू की पढ़ाई शुरू होनी चाहिए. प्रखंड में कई विभागों में अधिकारियों के पद खाली है, जिससे कामकाज प्रभावित होता है.
इसे भी भरा जाना चाहिए. कार्यक्रम का संचालन बीडीओ नारायण राम ने किया. मौके पर डीआरडीए डायरेक्टर किरण बाला, डीपीओ शाहिद अहमद, डीटीओ सुबोध कुमार, डीडब्ल्यूओ अजीत निरल सांगा, सीओ रिंकू कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पी मिश्र, एमओ अखिलेश प्रसाद, सीडीपीओ सुनीता अग्रवाल के अलावा शिवलाल सिंह, विजय सिंह, इंदिरा कुमारी, शकुंतला कुमारी, मुखिया सुरेश कुमार, मीना सिंह, पंसस सोनी देवी व अन्य मौजूद थे.
लोगों ने रखी अपनी समस्याएं
स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याओं को रखा. स्थानीय मदन सिंह ने कहा कि प्रशासन पानी टंकी को जल्द चालू करें. सिंचाई का साधन नहीं है. इसकी व्यवस्था होनी चाहिए. उन्होंने छह बेड का अस्पताल व स्टेडियम बनाने के साथ ही शहीद राजेश यादव की प्रतिमा लगाने की मांग की. शहीद राजेश यादव की पत्नी पिंकी देवी ने जनता दरबार में नौकरी की गुहार लगायी.
उपमुखिया बाबूलाल यादव ने कहा कि केशव जलाशय योजना का निर्माण तो हो रहा है, पर इस निर्माण में 11 गांवों के किसानों की जमीन सरकार ले रही है. इन किसानों को बिचौलिये ठगने का काम कर रहे हैं. मुआवजा राशि देने के नाम पर बीस प्रतिशत तक कमीशन लिया जा रहा है. मिथिलेश साव ने पंचायत में बिजली समस्या के सुधार के लिए अतिरिक्त ट्रांसफारमर लगाने की मांग रखी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel