कोडरमा : प्लांट में ऊंचाई से गिरा इलेक्ट्रिशियन, मौत
जयनगर (कोडरमा) : बांङोडीह पावर प्लांट में काम कर रहे इलेक्ट्रिशियन अशोक शर्मा (35) की काम के दौरान ऊंचाई से गिरने से मौत हो गयी. वह चरकी पहरी का निवासी था. प्लांट की मेंटेनेस कंपनी एमजे इंजीनियरिंग में काम करता था. ऊपर से गिर कर वह घायल हो गया. रांची ले जाने के क्रम में […]
जयनगर (कोडरमा) : बांङोडीह पावर प्लांट में काम कर रहे इलेक्ट्रिशियन अशोक शर्मा (35) की काम के दौरान ऊंचाई से गिरने से मौत हो गयी. वह चरकी पहरी का निवासी था. प्लांट की मेंटेनेस कंपनी एमजे इंजीनियरिंग में काम करता था.
ऊपर से गिर कर वह घायल हो गया. रांची ले जाने के क्रम में हजारीबाग के पास उसने दम तोड़ दिया. इस घटना के विरोध में ग्रामीणों ने प्लांट के गेट नंबर एक को जाम कर धरना-प्रदर्शन किया.
ये लोग मृतक के परिजनों को 15 लाख मुआवजा व एक सदस्य को डीवीसी में पक्की नौकरी की मांग कर रहे थे. प्रदर्शन के दौरान सीआइएसएफ के जवानों व ग्रामीणों के बीच हुई झड़प में दामोदर यादव व सुनील यादव घायल हो गये. ग्रामीणों ने डीवीसी के अधिकारी अजय कुमार के साथ धक्का- मुक्की की.
मौके पर विधायक प्रो जानकी यादव, पूर्व विधायक अमित कुमार यादव, माले राज्य कमेटी के सदस्य श्याम देव यादव सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. देर शाम तक लोगों का विरोध- प्रदर्शन जारी था.