अलग-अलग मामले में पांच को जेल
झुमरीतिलैया : कोडरमा आरपीएफ ने गुरुवार को रेलवे एक्ट के तहत पांच लोगों को गिरफ्तार कर धनबाद जेल भेज दिया. 3305 अप इंटरसिटी एक्सप्रेस की विकलांग बोगी में सफर कर रहे जयनगर थाना क्षेत्र के घुरमुंडा निवासी एकलाख खान (पिता सलाउद्दीन), 2322 डाउन मुंबई हावड़ा मेल की महिला बोगी में सफर कर रहे ग्राम कुडको […]
झुमरीतिलैया : कोडरमा आरपीएफ ने गुरुवार को रेलवे एक्ट के तहत पांच लोगों को गिरफ्तार कर धनबाद जेल भेज दिया. 3305 अप इंटरसिटी एक्सप्रेस की विकलांग बोगी में सफर कर रहे जयनगर थाना क्षेत्र के घुरमुंडा निवासी एकलाख खान (पिता सलाउद्दीन), 2322 डाउन मुंबई हावड़ा मेल की महिला बोगी में सफर कर रहे
ग्राम कुडको थाना कसमार बोकारो निवासी कयूम अंसारी, चतरा थाना क्षेत्र के लोहागड़ा निवासी उदय राम (पिता स्व मथुरा राम) तथा विकलांग बोगी में सफर कर रहे औरंगाबाद थाना क्षेत्र के कलाली मुहल्ला निवासी समीम अनवर (पिता स्व सफिक अंसारी व निमियाघाट निवासी उपेंद्र यादव पिता लोचन यादव को गिरफ्तार कर धनबाद जेल भेज दिया है.