निरीक्षण में अनुपस्थित मिले डॉक्टर, हाजिरी कटी

मरकच्चो. डीसी कोडरमा छवि रंजन के निर्देश पर सीओ संदीप कुमार मधेसिया ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल की उपस्थिति पंजी, आउट डोर पंजी, जेनेरेटर कक्ष आदि का निरीक्षण किया. निरीक्षण में उन्होंने पाया कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजय कुमार बगैर सूचना के अनुपस्थित है. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 1:06 PM

मरकच्चो. डीसी कोडरमा छवि रंजन के निर्देश पर सीओ संदीप कुमार मधेसिया ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल की उपस्थिति पंजी, आउट डोर पंजी, जेनेरेटर कक्ष आदि का निरीक्षण किया. निरीक्षण में उन्होंने पाया कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजय कुमार बगैर सूचना के अनुपस्थित है. इस पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने डॉ अजय की दो दिन की हाजिरी काट दी. इसके अलावा स्वास्थ्य कर्मी आजाद कुमार भी अनुपस्थित पाये गये. वहीं लेखापाल संतोष कुमार की हाजिरी बनी थी. मगर वे अस्पताल से गायब थे. निरीक्षण के बाद सीओ श्री मधेसिया ने बताया कि पूरी जांच रिपोर्ट डीसी को सौपेंगे. ज्ञात हो कि उपायुक्त के औचक निरीक्षण के दौरान भी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजय कुमार गायब मिले थे. निरीक्षण के दौरान श्याम बिहारी सिंह, लिपिक वीर मणि प्रसाद, अरुण कुमार सहित कई स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.