पर्यावरण दिवस पौधरोपण करने का निर्णय
डोमचांच. प्रखंड मुख्यालय परिसर में पंसस की बैठक प्रमुख शालिनी गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. बैठक में इंदिरा आवास, मनरेगा व 13वें वित्त आयोग की योजनाओं की समीक्षा की गयी. इस दौरान मनरेगा में तेजी लाने, पांच जून को पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण करने का निर्णय लिया गया. बगड़ो के पंसस महबूब अंसारी ने पंचायत […]
डोमचांच. प्रखंड मुख्यालय परिसर में पंसस की बैठक प्रमुख शालिनी गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. बैठक में इंदिरा आवास, मनरेगा व 13वें वित्त आयोग की योजनाओं की समीक्षा की गयी. इस दौरान मनरेगा में तेजी लाने, पांच जून को पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण करने का निर्णय लिया गया. बगड़ो के पंसस महबूब अंसारी ने पंचायत सेवक आनंदी यादव पर मनमानी करने का आरोप लगाया. मौके पर बीडीओ नारायण राम, सीडीपीओ सुनीता अग्रवाल, उपप्रमुख आदर्श कुमार पंकज, प्रखंड कृषि पदाधिकारी बाबूलाल दास, एमओ अखिलेश्वर प्रसाद, पंसस अब्दुल गफ्फार, अजीमउद्दीन, महबूब अंसारी, द्वारिका राणा, मथुरा राणा, कौशल्या देवी, किरण देवी, रिंकी देवी, लखिया देवी, प्रेमलता देवी, ललिता देवी, राजू दास आदि मौजूद थे.