तत्काल टिकट को लेकर महिला ने किया हंगामा

4 कोडपी11. काउंटर पर महिला व अन्य.झुमरीतिलैया. कोडरमा रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर नंबर तीन पर गुरुवार सुबह को तत्काल टिकट को लेकर एक महिला ने काफी हंगामा किया. आरक्षण काउंटर नंबर तीन पर हावड़ा-मुंबई मेल का तत्काल टिकट लेने के लिए महिला बबीता देवी पहुंची, मगर घंटों लाइन में रहने के बाद उसे टिकट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 1:07 PM

4 कोडपी11. काउंटर पर महिला व अन्य.झुमरीतिलैया. कोडरमा रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर नंबर तीन पर गुरुवार सुबह को तत्काल टिकट को लेकर एक महिला ने काफी हंगामा किया. आरक्षण काउंटर नंबर तीन पर हावड़ा-मुंबई मेल का तत्काल टिकट लेने के लिए महिला बबीता देवी पहुंची, मगर घंटों लाइन में रहने के बाद उसे टिकट नहीं मिला. महिला का कहना था कि तत्काल टिकट लेने के लिए वह एक सप्ताह से प्रतिदिन सुबह सात बजे से काउंटर पर लाइन लगा कर टिकट लेने का प्रयास कर रही है, मगर टिकट नहीं मिल रहा. उससे पहले कई अन्य लोगों को टिकट दे दिया जाता है. बुधवार रात को ही उसके पुत्र ने नंबर लगाया, पर सुबह फिर भी उसे पहला नंबर नहीं मिला व वह तत्काल टिकट से वंचित रह गयी. महिला ने आरोप लगाया कि काउंटर खुलते ही टिकट काउंटर पर बैठे रेलकर्मी टिकट दलालों को टिकट बेच देते हैं. महिला का यह भी कहना था कि 870 रुपये का तत्काल टिकट काउंटर पर यात्रियों को नहीं मिलता, पर काउंटर के बाहर टिकट मांगने पर दलाल 1800 से 2000 रुपये में उपलब्ध करा देते हैं. इसमें रेलवे अधिकारियों की मिलीभगत से काम हो रहा है. हालांकि हंगामे के बाद रेलवे के कुछ अधिकारी व आरपीएफ के कर्मी वहां पहुंचे और महिला को शांत कराया. उल्लेखनीय है कि तत्काल टिकट को लेकर कोडरमा स्टेशन में हंगामे की यह पहली घटना नहीं है. इससे पूर्व भी तत्काल टिकट को लेकर दलालों व यात्रियों में विवाद होता रहा है.

Next Article

Exit mobile version