एक माह में पूरा करें लंबित कार्य
झुमरीतिलैया. डीसी छवि रंजन की अध्यक्षता में अतिरिक्त केंद्रीय सहायता योजना (एसीए) व आइएपी योजना की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में उक्त योजनाओं के तहत संचालित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गयी. मौके पर उपायुक्त ने लंबित पड़े कार्यों को एक माह के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया. इस दौरान वन विभाग द्वारा […]
झुमरीतिलैया. डीसी छवि रंजन की अध्यक्षता में अतिरिक्त केंद्रीय सहायता योजना (एसीए) व आइएपी योजना की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में उक्त योजनाओं के तहत संचालित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गयी. मौके पर उपायुक्त ने लंबित पड़े कार्यों को एक माह के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया. इस दौरान वन विभाग द्वारा इस योजना के तहत चेकडैम व पौधरोपण का प्रस्ताव दिया गया. जिसे सरकार स्तर पर भेजने का निर्णय लिया गया. बैठक में एसपी वाइएस रमेश, डीएफओ एमके सिंह व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे.