कोडरमा कोवाड़ रेल लाइन का हुआ सीआरएस

झुमरीतिलैया. कोडरमा गिरिडीह रेल लाइन के कोवाड़ तक रेल परिचालन शुरू करने को लेकर रेलवे की ओर से जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. इसके तहत गुरुवार को इस रेल लाइन का सीआरएस हुआ. रेल संरक्षा आयुक्त प्रभात कुमार वाजपेयी के अलावा अन्य रेलवे अधिकारियों ने इस रेल लाइन का निरीक्षण किया. इसको लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 1:07 PM

झुमरीतिलैया. कोडरमा गिरिडीह रेल लाइन के कोवाड़ तक रेल परिचालन शुरू करने को लेकर रेलवे की ओर से जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. इसके तहत गुरुवार को इस रेल लाइन का सीआरएस हुआ. रेल संरक्षा आयुक्त प्रभात कुमार वाजपेयी के अलावा अन्य रेलवे अधिकारियों ने इस रेल लाइन का निरीक्षण किया. इसको लेकर अधिकारी कोडरमा स्टेशन से सुबह 6.45 बजे 18 बोगी की स्पेशल ट्रेन के साथ रवाना हुए. यह ट्रेन सुबह 7.30 बजे नावाडीह पहुंची. यहां अधिकारियों ने स्टेशन का निरीक्षण किया. वहां से नौ बजे ट्रेन रेंबा जमुआ के लिए रवाना हुई. इसके पीछे पीछे अधिकारी मोटर ट्रॉली से भी निरीक्षण करते हुए गये. निरीक्षण के दौरान धनबाद रेल मंडल के डीआरएम बीबी सिंह, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण दक्षिण) एलएन झा, मुख्य अभियंता (निर्माण दक्षिण पूर्व ) जेएन लाल दास, वरीय परिचालन प्रबंधक वेद प्रकाश, वरीय मंडल दूर संचार अभियंता अमरेंद्र सिंह, वरीय मंडल अभियंंता (समन्वय) संजय झा, वरीय मंडल अभियंता 2 बीके सिंह, वरीय मंडल अभियंता विद्युत भारद्वाज चौधरी, वरीय वाणिज्य प्रबंधक दयानंद, उप मुख्य अभियंता निर्माण आशुतोष चौरसिया, कार्यपालक अभियंता निर्माण पीसी प्रसाद, सहायक अभियंता निर्माण नरेंद्र कुमार सिंह, वरीय अनुभाग अभियंता कृष्ण कांत सिंह, एचएन चौबे, टीआइ अरविंद कुमार सुमन आदि शामिल थे. देर शाम तक अधिकारियों को लेकर गयी ट्रेन कोडरमा नहीं पहुंची थी. उल्लेखनीय है कि इस रेल खंड का दो दिन तक सीआरएस होना है.

Next Article

Exit mobile version