फलदार व छायादार पौधे लगाये गये

5कोडपी14. पौधारोपण करते मुख्य अभियंता मोहन झा.जयनगर. बांझेडीह प्लांट के सीएचपी कैंपस में डीवीसी प्रबंधन द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण किया गया. मुख्य अभियंता मोहन झा ने पौधा लगा कर शुरुआत की. इसके अलावा भी कई अधिकारियों ने फलदार व छायादार पौधे लगाये. मौके पर श्री झा ने कहा कि पर्यावरण को प्रदूषण से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 1:07 PM

5कोडपी14. पौधारोपण करते मुख्य अभियंता मोहन झा.जयनगर. बांझेडीह प्लांट के सीएचपी कैंपस में डीवीसी प्रबंधन द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण किया गया. मुख्य अभियंता मोहन झा ने पौधा लगा कर शुरुआत की. इसके अलावा भी कई अधिकारियों ने फलदार व छायादार पौधे लगाये. मौके पर श्री झा ने कहा कि पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए हर व्यक्ति को एक पौधा लगाने का संकल्प लेना चाहिए. इधर, सीआइएसएफ बिल्डिंग में भी सहायक कमांडेट कमलेश कुमार ने पौधरोपण किया. उन्होंने बताया कि बिजली बचाने के लिए सीआइएसएफ परिसर में 8: 30 बजे रात से 9:30 बजे तक विद्युत कटौती की जायेगी. पौधरोपण कार्यक्रम में डिप्टी चीफ एसके आइन, प्रलय बंधोपाध्याय, मो अजहर अली, एके साहा, निशांत पिलानिया, आरआर सिन्हा, एम मिश्रा, अनिल वर्णवाल, एसआइपी के प्रबंधक रंजन तिर्की, परियोजना पदाधिकारी कांता सोरेन, सीआइएसएफ इंस्पेक्टर मनोज कुमार, एसएस राठौर, एमके सिंह, देवी सिंह सहित कई अधिकारी पदाधिकारी मौजूद थे.